- श्रीवल्लभाचार्य विद्यापीठमें संस्कृत साहित्य-व्याकरण, न्याय-वेदान्त-सांख्य-योग दर्शन साम्प्रदायिक तथा शास्त्रीय विविध विषयोंमें विशिष्ट योग्यता रखनेवाले विद्वानोंको निमन्त्रित करके वर्कशॉप्का आयोजन निश्चित अन्तराल पर किया जायेगा. विशेष जानकारीके लिए यहाँ क्लिक करे
- ऑडिओ-वीडीओ कोन्फरन्स् द्वारा नियमित रूपसे तथा प्रत्यक्ष भी सम्प्रदायके विद्वान् आचार्यों द्वारा ग्रन्थोंका अध्ययन कराया जायेगा.
- साम्प्रदायिक ग्रन्थोंके अध्ययनवर्ग, बालकोंकेलिये पाठशाला, संस्कृत अध्यापन, संकीर्तन नियमित रूपसे होगा.
- भारतके विभिन्न स्थानोंपर आयोजित होते पुष्टिमार्गीय प्रवचन तथा पुष्टिमार्गीय विद्वानों द्वारा अपने-अपने स्थानों पर नियमित रूपसे किये जाते अध्यापनका ऑडिओ-वीडीओ सीधा प्रसार विद्यापीठमें होगा.
- संस्कृत माध्यमसे अध्ययन करनेवाले पूर्णकालीन निवासी विद्यार्थीओंको सरकारमान्य सर्टिफिकेट्/डिग्री कोर्सके अध्ययनकी सुविधा की जायेगी.
- समय-समय पर सम्प्रदायके विभिन्न विषयों पर आवासीय शिविरका आयोजन किया जायेगा.
- एन्.आर्.आई-प्रवासी भारतीय वैष्णव बालकोंकेलिये अंग्रेजी भाषामें समय-समय पर धर्मसंस्कार शिविरका आयोजन किया जायेगा.
- रीसर्च स्कोलर्सको मार्गदर्शक सहित खास सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
- व्यक्तिगत संग्रहालयोंमें संग्रहीत प्राचीन हस्तलिखित ग्रन्थोंको डिजिटलाईझ कर देनेकी सुविधा रहेगी.
वर्तमान प्रवृत्ति:
- संस्कृत अध्यापन : राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, दिल्ली से संल्लग्न इन्स्टिट्यूट ऑफ् डिस्टेन्स् एज्युकेशन् द्वारा संचालित सरकार मान्य संस्कृत पाठ्यक्रमका अध्यापन गुरुवारके अतिरिक्त सभी दिन दोपहर २ :३० बजेसे.
- भागवत रवीवार ४-६
- वार्ता विमर्श शुक्र-शनि ४-६
- शास्त्रार्थप्रकरण मंगलवार ४-६
- षोडशग्रन्थ बुध-गुरु ४-६ (गुरुवारको ओनलाईन् टेलि.कोन्फरन्स द्वारा)
- प्रवेशिका सोम-मंगल ४-६, ९-१० रात्रि
- पुष्टिस्वाध्याय शुक्र-शनि ७ : ४५ से ९ (बालकोंकेलिये षोडशग्रन्थ अध्यापन ओनलाईन् ओडियो-वीडीयो कोन्फरन्स द्वारा)
- पुष्टिस्वाध्याय बुध-गुरु ८ : ९ रात्रि (पुष्टिमार्गके प्रौढ संस्कृत ग्रन्थ)