संघोषणा

श्रीवल्लभाचार्य प्राकट्य उत्सव

संस्कृत अध्ययनार्थ

श्रीवल्लभाचार्य विद्यापीठमें प्रवेश प्रारम्भ : उत्तरप्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद्, लखनौ, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्‍वविद्यालय, वाराणसी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान तथा राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, दिल्‍ली द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अध्ययनका विधिवत् शुभारम्भ श्रीवल्‍लभाचार्य विद्यापीठ (हालोल-गुजरात) में जुलाई 2017 से किया जा रहा है.

 

संस्थामें प्रवेशके लिए विद्यार्थीकी योग्यता

  • छात्रालयमें प्रवेश केलिए योग्यता
  • ‘प्रथमा’(आठवीं कक्षाके समकक्ष) कक्षासे अध्ययन सत्रका आरम्भ होगा. अतः सातवीं कक्षामें उत्तीर्ण हुवे छात्र ही प्रवेशयोग्य होंगे.
  • 7 वीं कक्षामें न्यूनतम 50% अंकोंसे उत्तीर्ण होना चाहिये.
  • हिन्दी अथवा संस्कृत भाषा का स्पष्ट वाचन करना आता हो.
  • संक्रामक या गम्भीर प्रकारका कोई रोग न हो.
  • मादक पदार्थ पदार्थका सेवन न करता हो.
  • चरित्र तथा व्यवहार असन्तोषजनक न हो.

 

 

 

आवश्यक प्रमाणपत्रादि

  • 7 वीं कक्षाका अंकपत्र तथा स्कूल लीविंग् सर्टिफिकेट्
  • मान्य संस्थासे चरित्र प्रमाणपत्र
  • विद्यार्थी तथा माता-पिता का पहचानपत्र, विद्यार्थी का जन्मप्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र
  • गुजरात प्रदेश में यदि कोई सम्बन्धि-जानकार रहता हो तो उसकी जानकारी.

 

सुविधाएं

  • निःशुल्क भोजन, आवास, फीस, अध्ययनोपयोगी ग्रन्थसाहित्य, चिकित्सा आदि.
  • स्वच्छ सुघड शान्त आवास.
  • विशाल ग्रन्थालय.
  • विशाल क्रीडांगण.
  • समय-समय पर रमणीय तीर्थ स्थलों का पर्यटन.
  • टेलिकॉन्फरन्स् द्वारा भी नियमित रूपसे विद्वान् आचार्यों द्वारा प्रौढ ग्रन्थोंका अध्यापन.
  • अंग्रेजी, कम्प्युटर, कर्मकांड, संगीत आदिका रुचिके अनुसार अलगसे प्रशिक्षण.

छात्रालयके नियम

  • छात्रावासके नियमोंका पालन करना अनिवार्य होगा.
  • अनिवार्य-आकस्मिक परिस्थितियों को छोडकर विद्यार्थीको अध्ययन सत्रको अधूरा छोडकर जानेकी अनुमति नहीं दी जायेगी.

 

व्यवस्थापक-गृहपति

श्रीवल्‍लभाचार्य विद्यापीठ

श्रीवल्‍लभाचार्य नगर, फुलाभाई पार्क – रेफरल हॉस्पिटल् के पीछे,

हालोल, जिला-पंचमहाल, गुजरात, 389350

फोन : (02676) 225171 मोबाईल : 09428514130